झूटी क़समें खाने वाले, बिज़नेसमैन (ताजिरों) के बारे में अल्लाह के रसूल ने क्या फ़रमाया….
झूटी क़समें खाने और हराम करने से ना बचने वाले, बिज़नेसमैन (ताजिरों) के बारे में अल्लाह के रसूल ने क्या फ़रमाया….
अच्छे और बुरे ताजिर (Businessman) का हश्र क्या होगा …..
जानिए
जानिए
हदीस-
अबू सईद रज़िअल्लाह अन्हु से रिवायत है की, रसूलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया…..
“बहुत सच्चे और ईमानदार ताजिर (Businessman) का हश्र नबियो , सिद्दिक़ो और शहीदों के साथ होगा”
हवाला (तिर्मिज़ी जिल्द – 2 सफहा – 229)
हदीस –
अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम एक और रिवायत में फरमाते है….
“क़यामत के दिन बुरे ताजिरों का हश्र नाफ़रमानो के साथ होगा, मगर जो ताजिर अल्लाह तआला से डरते हुए हराम से बचे, झूटी क़सम न खाये और सच बोले तो उसका हिसाब-ओ-किताब अम्बियों के साथ होगा”